भागलपुर, जनवरी 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बरारी स्थित ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर बुधवार को यूजीसी द्वारा आयोजित नेट-जेआरएफ की परीक्षा हुई। परीक्षा एक पाली में सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे तक हुई। इस दौरान सुबह से ही परीक्षार्थी और उनके अभिभावकों की भीड़ लगी हुई थी। परीक्षा प्रबंधन के मुताबिक करीब 80 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन 25 से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। केंद्र पर अभ्यर्थियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...