गिरडीह, जुलाई 24 -- गिरिडीह। यूजीसी नेट की परीक्षा में बदडीहा की शिखा कुमारी ने सफलता पाई है। शिखा ने नेट की परीक्षा में सफल होने के साथ जेआरएफ भी क्वालीफाई किया है। शिक्षा को 99.14 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ है। शिखा आजसू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष व बदडीहा निवासी संजय कुमार साहू व सीमा देवी की पुत्री है। शिखा के नेट परीक्षा में सफलता पर माता-पिता समेत बदडीहा गांव में खुशी का माहौल है। शिखा शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही है। शिखा ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई सीसीएल डीएवी गिरिडीह से की है। स्नातक व स्नाकोत्तर की पढ़ाई रांची से पूरी की। फिलहाल व दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रही है। इस बीच यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। शिखा ने कहा कि अपनी मेहनत व माता-पिता व गुरुजनों के सहयोग से नेट की परीक्षा में सफल हुई है। कहा कि आगे चलकर...