हरदोई, जनवरी 25 -- हरदोई। सवर्ण चेतना सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आदर्श दीपक मिश्र ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियमों पर सवाल उठाते हुए उन्हें सामान्य वर्ग के साथ भेदभाव करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि इन नियमों से जातीय वैमनस्य बढ़ेगा और सामाजिक संतुलन बिगड़ सकता है। प्रधानमंत्री को प्रेषित पत्र में डॉ. मिश्र ने कहा कि यूजीसी द्वारा हाल ही में पूर्व नियमों में परिवर्तन किया गया है। नए नियमों से सामान्य वर्ग में भारी असंतोष व्याप्त है। यह बदलाव सामान्य वर्ग के हितों के विपरीत प्रतीत होता है। डॉ. मिश्र ने कहा कि बिना किसी व्यापक चर्चा और विचार-विमर्श के नियम लागू कर देना उचित नहीं है। शिक्षा जैसे संवेदनशील क्षेत्र को राजनीति और जातिगत द्वेष से मुक्त रखा जाना चाहिए। उन्होंने मांग की कि ऐसा वातावरण बनाया जाए जहां छात्र और श...