एटा, जनवरी 27 -- यूजीसी के विरोध में क्षत्रिय महासभा संग कई संगठनों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। शहर भर में प्रदर्शन करने के बाद कलक्ट्रेट पर पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। इसमें यूजीसी कानून को वापस लेने की मांग की गई। मंगलवार को शहीद पार्क में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लोग शहरी पार्क में एकत्रित हो गए। यहां से बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पर पहुंच गए। यहां पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। महासभा के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि यह जो यूजीसी कानून लाया गया है यह बच्चों के लिए काला कानून है। इसे वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सवर्ण समाज के बच्चों से इतनी ही परेशानी है तो इनके लिए अलग से कॉलेज बना दिए जाए। इसमें सिर्फ सर्वण समाज के ही बच्चों को पढ़ाई कराई जाए। उमेश पुंढीर ने कहा कि इ...