देवरिया, जनवरी 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। यूजीसी के नए प्रावधानों के विरोध में विभिन्न संगठनों के लोग बुधवार को सड़क पर उतर गए। शहर के सुभाष चौक पर धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की। लोगों ने यूजीसी के नए प्राविधानों को वापस लेने की मांग की। उपस्थित लोगों ने इस कानून को सवर्णों के साथ अन्यापूर्ण बताया। विभिन्न संगठनों एवं दलों के लोग शहर के सुभाष चौक पर इक्कठा हुए। जहां लोगों ने जूजीसी कानून के विरोध में हाथों में पोस्टर व तख्ती लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने यूजीसी के प्राविधानो के विरोध में जमकर नारेबाजी की एवं इस कानून को वापस लेने की मांग की। उपस्थित लोगों ने यूजीसी के विरोध में कहा कि शिक्षा का उद्देश्य समान अवसर प्रदान करना है न कि छात्रों को जाति के आधार पर बांटना। जाति आधारित प्राविधान छात्रों के योग्यता का हन...