हापुड़, जनवरी 28 -- हापुड़। हापुड़ में स्वर्ण समाज का यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन(यूजीसी) कानून पर गुस्सा फुट पड़ा। स्वर्ण समाज की कॉलोनियों में विरोध में पोस्टर लगाकर कानून को वापस लेने की मांग की। इसके अलावा राष्ट्रीय सैनिक संस्था हापुड़ ने नगर पालिका स्थित शहीद स्तंभ पर शांतिपूर्ण विरोध जताया। उन्होंने कानून को वापस लेने की मांग को लेकर खून से लिखा ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सदर को सौंपा। प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी के नेतृत्व में कार्यकर्ता नगर पालिका परिषद स्थित शहीद स्तंभ पर पहुंचे। जहां युवा कमांड के जिला उपाध्यक्ष अनिल त्यागी ने अपने खून से राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखा। इसमें यूजीसी कानून को वापस लेने की मांग की। ज्ञानेन्द्र त्यागी ने कहा कि यूजीसी का नया कानून शिक्षा के क्षेत्र में असमानता को बढ़ावा देगा। विभ...