हल्द्वानी, जनवरी 20 -- हल्द्वानी। शहर के सामाजिक संगठनों ने यूजीसी के समानता विनियम-2026 का विरोध किया है। मामले में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर नए नियम में बदलाव करने की मांग की है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से उच्च शिक्षा संस्थानों में समानता के संवर्धन को विनियम, 2026 को लागू किया है। सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने इन विनियमों को संविधान विरोधी, सामाजिक न्याय विरोधी और सवर्ण वर्ग पर सीधा हमला बताया है। ज्ञापन में कहा गया है कि यूजीसी की ओर से लाए गए ये विनियम समानता की आड़ में सवर्ण वर्गों के छात्रों के शैक्षणिक अधिकारों को कमजोर करने का प्रयास है। यह कदम उच्च शिक्षा संस्थानों में वर्षों से चले आ रहे सामाजिक न्याय के संघर्ष को पीछे धकेलने वाला है। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। ज्ञापन देने ...