सीतापुर, जनवरी 29 -- बिसवां, संवाददाता। बिसवां तहसील परिसर स्थित शहीद पार्क में यूजीसी के नए नियमों के विरोध में सवर्ण समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शन कारियों ने इस कानून को समाज में विभाजन बढ़ाने वाला बताया। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम शिखा शुक्ला को सौंपा। मांग की कि इस कानून को तत्काल वापस लिया जाए। ज्ञापन में कहा गया कि यह नियम समानता के नाम पर असमानता को बढ़ावा देता है और भारतीय समाज को जाति एवं वर्गों में बांटने का काम करेगा। भारत की मूल भावना सर्वे भवन्तु सुखिनः की है। जहां सभी को समान अवसर और सम्मान मिलना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी वर्ग या समुदाय के विरोध में नहीं हैं, बल्कि ऐसी नीतियों के खिलाफ हैं, जो समाज को तोड़ने का कार्य करती हैं। इस मौक...