गोंडा, जनवरी 27 -- इटियाथोक। जिले में विभिन्न संगठनों की ओर से यूजीसी द्वारा गठित इन्क्वायरी कमेटी और प्रस्तावित नये नियमों के विरूद्ध ज्ञापन डीएम और क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी को सौंपा गया। उधर जिला मुख्यालय पर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित ज्ञापन के माध्यम मांग किया गया कि एक तरफा कमेटी गठित किया जाना प्राकृतिक न्याय के विरूद्ध है। सभी समाज और छात्र छात्राओं से समुचित विचार विमर्श करने बाद ही कोई मसौदा तैयार किया जाना चाहिए। ज्ञापन में मांग की गई कि जाति आधारित कोई भी कानून नहीं बनाया जाना चाहिए । इस प्रस्तावित कानून का दुरुपयोग कर कुछ लोगों को प्रताड़ित किया जा सकता है। ।सरकार को चेतावनी दी कि इस तरह की नीतियों से दूर रहें। इस मौके पर सरस शुक्ल, कृपा शंकर शुक्ल, रवि प्रताप उपाध...