चतरा, जनवरी 30 -- ला कान्हाचट्टी प्रतिनिधि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (युजीसी) द्वारा हाल ही में जारी किए गए 'इक्विटी रेगुलेशन 2026' के विरोध में गुरूवार को कान्हाचट्टी प्रखंड में भारी आक्रोश देखा गया। प्रखंड के सायल बगीचा मंदिर परिसर में सवर्ण समाज के सैंकड़ों लोगों ने एकत्रित होकर केंद्र सरकार और यूजीसी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। अंधा कानून नहीं चलेगा" के नारे भी लगाये गये। विरोध प्रदर्शन के दौरान उपस्थित लोगों ने यूजीसी के नए प्रावधानों को "काला कानून" करार दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह कानून समाज में भेदभाव को बढ़ावा देगा और इसके जरिए सामान्य वर्ग के छात्रों व शिक्षकों को निशाना बनाया जा सकता है। भीड़ ने "काला कानून नहीं चलेगा" और "यूजीसी नियम वापस लो" जैसे नारों के साथ पूरे क्षेत्र में विरोध मार्च निकाला। प्रदर्शन के अंत में...