चित्रकूट, जनवरी 24 -- चित्रकूट। संवाददाता राजापुर तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष ब्रह्मदत्त मिश्र अगुवाई में अधिवक्ताओं ने नए यूजीसी कानून संशोधन के विरोध में महाभियान चलाया। नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाला। तहसील परिसर में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम न्यायिक राकेश पाठक को सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया कि यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों में जातिगत भेदभाव रोकने और समानता बढ़ाने के लिए नए नियम लागू किए हैं। इन नियमों में सामान्य वर्ग के साथ भेदभाव, असमानता और दुरुपयोग की संभावना बढ़ गई है। झूठी शिकायतों पर कोई कार्रवाई न होने से सवर्ण छात्रों के खिलाफ अनावश्यक व झूठी शिकायतें बढ़ेंगी। इससे उनके साथ उत्पीड़न होगा। ऐसे कानून से छात्रों के बीच माहौल बिगड़ने की संभावना है। अधिवक्ता संघ किसी भी वर्ग के छात्रों के साथ अ...