जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को नशामुक्त और स्वस्थ वातावरण देने की दिशा में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नई पहल की है। यूजीसी के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसर में व्यापक जागरूकता एवं रोकथाम कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसका उद्देश्य छात्रों को नशे से दूर रखकर बेहतर जीवनशैली और उत्पादक वातावरण प्रदान करना है। इस अभियान के अंतर्गत संस्थानों में नुक्कड़ नाटक, योग, ध्यान, स्किट, खेलकूद जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। नए बैच के लिए विशेष नशा विरोधी सेमिनार होंगे, जबकि प्रत्येक बैच को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी। परिसरों में एंटी-ड्रग कमेटी और नशामुक्त क्लब का गठन किया जाएगा, वहीं छात्रावासों के लिए अलग से नशा मुक्त छात्रावास समिति भी बनाई जाएगी, ताकि निरंतर निगरानी और...