गोंडा, जनवरी 23 -- गोण्डा, संवाददाता। शहर के एलबीएस चौराहा पर शुक्रवार को छात्र नेता धीरेंद्र प्रताप मिश्र के नेतृत्व में केंद्र सरकार के बनाए गए यूजीसी के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान यूजीसी चेयरमैन विनीत जोशी का पुतला जलाया गया। धीरेंद्र प्रताप मिश्र ने कहा कि ये कानून सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए काला कानून है। इस कानून से छात्रों के बीच भेद भाव पैदा होगा और इसका दुरुपयोग होगा। कहा कि जिस प्रकार का व्यवहार जर्मनी सरकार ने यहूदियों के साथ किया था वही रवैया नरेंद्र मोदी भारत में सवर्णों के साथ अपना रहे हैं। भाजपा के जिस ढिबरी को हम सवर्णों ने तेल बनकर जलाया। वहीं भस्मासुर बनके सवर्णों को ही भस्म करने में लगी है। जिस सवर्ण समाज के जनप्रतिनिधि आवाज नहीं उठा रहे वो सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दें। कहा कि अगर ये कानून वापस नहीं...