बुलंदशहर, जनवरी 27 -- यूजीसी कानून की विरोध में सवर्ण समाज के लोगों ने तहसील गेट पर धरना प्रदर्शन किया तथा अपनी मांग का ज्ञापन एसडीएम को दिया। क्षत्रिय महासभा के मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव एवं सेवा निवृत फौजी जगदीश चौहान के साथ तहसील डिबाई के गेट पर सैकड़ो की संख्या सवर्ण समाज के लोगों ने एकत्रित होकर यूजीसी एक्ट 2026 सरकार के विरोध में नारे बाजी करते हुए तहसील परिसर में महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन एसडीएम डिबाई मनीष कुमार को सोपा। ज्ञापन में अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान यूजीसी एक्ट से छात्र-छात्राओं के बीच आपस में वैमनस्यता ,जातिवाद में झूठे आरोप लगाने से द्वेष उत्पन्न होने के साथ-साथ सनातन व हिंदुत्व का नारा देने वाली भाजपा एक रहोगे सेफ रहोगे, बटोगे तो कटोगे नारे पर वोट लेने वाली केंद्र व प्रदेश सरकार के विरोध ब...