सिद्धार्थ, जनवरी 29 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। यूजीसी से जुड़े नए प्रावधानों के विरोध में राम कृष्ण पांडेय के नेतृत्व में लोग प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए निकले। जैसे ही जुलूस मेडिकल कॉलेज के सामने पहुंचा, बड़ी संख्या में पुलिस बल ने उनके वाहनों को रोक लिया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही। पुलिस की ओर से रोके जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने संवैधानिक दायरे में रहते हुए अपना ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों को सौंपा। इस दौरान अगुवाई कर रहे राम कृष्ण पांडेय ने कहा कि उनका समाज देश की आज़ादी की लड़ाई में अग्रणी रहा है, मुगलों के खिलाफ संघर्ष किया और आज आरक्षण, एससी-एसटी एक्ट व यूजीसी जैसे कानूनों से जुड़े मुद्दों को लेकर संघर्ष कर ...