मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में यूजीसी एमएमटीटीसी के प्रभारी निदेशक प्रो. विनय शंकर राय ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने यूजीसी गाइडलाइन के अंतर्गत सभी पाठ्यक्रमों को समय सीमा के अंदर संचालित करने तथा देश विदेश के विद्वानों द्वारा व्याख्यान कराने पर बल दिया। इस अवसर पर यूजीसी एमएमटीटीसी के उपनिदेशक डॉ. राजेश्वर कुमार, हिंदी विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो. सतीश कुमार राय, एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के कुलसचिव प्रो. शर्तेंदु शेखर, प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. बिपिन कुमार राय, प्रो. तरुण कुमार डे, संपदा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार, विश्वविद्यालय के विकास पदाधिकारी डॉ. जितेश पति त्रिपाठी, डॉ. अमर बहादुर शुक्ल, अमिताभ कुमार, डॉ. देवेंद्र प्रताप तिवारी आदि ने प्रभारी निदेशक को शुभकामनाएं दीं।

हिं...