नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। बाबा हरिदास नगर इलाके में कोहरे का कहर देखने को मिला है। कोहरे के चलते यूईआर टू पर बहादुरगढ़ से ढ़िचाऊ गांव की ओर आ रहे एक ट्रैक्टर चालक को तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर चालक 50 वर्षीय कुलदीप की मौत हो गई। कुलदीप परिवार के साथ जगतपुर गांव, बहादुरगढ़, हरियाणा में रहता था। उसका अपना निजी कारोबार था। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 14 दिसंबर की सुबह करीब 6 बजे पीसीआर से बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस को अस्पताल से एक शख्स की मौत की सूचना मिली। एसएचओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पता चला कि एक अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर को यूईआर टू पर झडौदा फ्लाईओवर पर चढ़ते हुए टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल ट्रैक्टर चालक कुलदीप को पीसीआर वैन ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उप...