प्रयागराज, जुलाई 9 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। युनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, नैनी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के 'एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। यूजीआई के विभिन्न कॉलेजों में शीशम, नीम, यूकेलिप्टस और सागौन के लगभग 200 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर यूआईएम के प्राचार्य प्रो. केके मालवीय, यूआईपी के प्राचार्य डॉ. आलोक मुखर्जी, यूआईटी के प्राचार्य प्रो. संजय श्रीवास्तव एवं यूसीईआर के प्राचार्य डॉ. स्वप्निल श्रीवास्तव सहित डीन, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और छात्रों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...