नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली नगर निगम आयुक्त अश्विनी कुमार को नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने सोमवार को पत्र लिखा। इसमें कूड़ा उठाने के लिए संपत्ति कर वसूलने के साथ निगम प्रशासन की ओर से लगाए गए यूजर चार्ज (उपयोगकर्ता शुल्क) को तत्काल वापस लेने की मांग की। नेता विपक्ष ने कहा कि दिल्ली के हर घर से कूड़ा नहीं उठ रहा है। इससे लोग परेशान हैं और निजी कर्मचारी लगाने के लिए मजबूर हैं। जब तक एमसीडी हर घर व दुकानों से कूड़ा उठाना सुनिश्चित नहीं करती, तब तक यूजर चार्ज न लिया जाए। नेता विपक्ष ने कहा है कि ढलावों का कूड़ा सड़कों पर फैल जाता है और लोगों को काफी दिक्कत होती है। इसलिए इन्हें बंद कर इनका सौंदर्यीकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से मेरे पास दिल्ली के अलग-अलग आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि आ रहे थे और मांग कर रहे थे क...