चम्पावत, मई 24 -- डीएम नवनीत पांडेय ने जिले की सभी निकायों को यूजर चार्ज प्रभावी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए हैं। स्वच्छ भारत मिशन की बैठक में उन्होंने ये निर्देश दिए। चम्पावत कलक्ट्रेट में स्वच्छ भारत मिशन की बैठक हुई। बैठक में डीएम नवनीत पांडेय ने अधिकारियों के साथ मिशन की प्रगति, लक्ष्य और चुनौतियों पर विचार विमर्श किया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ओडीएफ मानकों के अनुसार व्यक्तिगत और सामूहिक शौचालयों की स्थिति, कूड़ेदान की उपलब्धता की समीख की। उन्होंने अधिकारियों को जमीनी स्तर पर क्रियांवयन करने के निर्देश दिए। डीएम ने जिले की गौशालाओं का संचालन गोवर्धन प्रोजेक्ट के साथ करने को कहा। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, ग्रे वाटर प्रबंधन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन आदि को लेकर निर्देश दिए। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वय...