नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- मोटोरोला गलत कारण से चर्चा में है। कंपनी का एक स्मार्टफोन यूजर की जेब में फट गया। टिपस्टर अभिषेक यादव ने एक इंस्टाग्राम अकाउंट shubhxr_369 के एक वीडियो क्लिप को शेयर किया है। टिपस्टर ने कहा कि मोटोरोला G सीरीज का एक फोन यूजर की जेब में फट गया, जिससे यूजर की पैंट में एक छेद भी हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।ब्लास्ट के वक्त यूज में नहीं था फोन शेयर किए गए वीडियो में आप फोन के जले हुए बैक पैनल और गली हुई प्लास्टिक बॉडी को देख सकते हैं। पोस्ट पर रिप्लाइ करते हुए कुछ यूजर्स ने कहा कि वीडियो में दिख रहा फोन Moto G54 है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में यूजर को कोई गंभीर चोट नहीं लगी। यूजर ने कहा कि ब्लास्ट के वक्त फोन यूज में नहीं था। 🚨 Another Motorola G-series phone reportedly exploded...