नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- Samsung Galaxy Ring फिटनेस ट्रैकर गलत कारण से काफी चर्चा में है। X यूजर डैनियल (@ZONEofTech) का गैलेक्सी रिंग के साथ बुरा एक्सपीरियंस हुआ। यूजर के अनुसार उनकी गैलेक्सी रिंग फूल गई थी। स्वेलिंग इतनी ज्यादा थी कि उन्हें सफर के लिए एयरलाइन ने बोर्ड करने से मना कर दिया। मामला उस वक्त और गंभीर हो गया, जब गैलेक्सी रिंग स्वेल होने के कारण यूजर की उंगली में फंस गई। रिंग को निकलवाने के लिए यूजर को हॉस्पिटल तक जाना पड़ा। यूजर ने बताया दिन में उनकी गैलेक्सी रिंग उंगली के पास फूलने लगी। उन्होंने एक X पोस्ट में फूली हुई रिंग के फोटो शेयर किए। Update:- I was denied boarding due to this (been travelling for ~47h straight so this is really nice 🙃). Need to pay for a hotel for the night now and get back home tomorrow👌- was sent t...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.