नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- यूजर्स के ऊपर डिजिटल स्कैम का खतरा हर वक्त बना रहता है। इससे निपटने के लिए गूगल ने खास तैयारी की है, ताकि यूजर्स की चिंता को दूर किया जा सके। कंपनी अपने Circle to Search के लिए एक खास फीचर लेकर आई है, जो स्कैम करने वाले मेसेज या वेब कॉन्टेंट की पहचान कर लेता है। सर्किल टू सर्च को इनेबल करने के बाद यूजर उन मेसेजेस या टेक्स्ट को सर्कल कर सकते हैं, उन्हं जो संदिग्ध लगते हैं। इसके बाद एआई इस सेलेक्टेड कॉन्टेंट के बारे में यूजर को जानकारी देगा कि वह फ्रॉड है या सही। यह फीचर ऐंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए आया है।ऑटोमैटिकली AI ओवरव्यू में खुलेगा सेलेक्टेड मेसेज या कॉन्टेंट सेलेक्टेड टेक्स्ट या कॉन्टेंट ऑटोमैटिकली AI ओवरव्यू में खुल जाएगा, जिसमें यह बताया जाएगा कि वह मेसेज या कॉन्टेंट किसी स्कैम का हिस्सा है या नहीं। साथ ही ...