नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। Perplexity AI ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने पॉप्युलर एआई-पावर्ड फोटो एडिटिंग टूल जेमिनी 2.5 फ्लैश इमेज मॉडल- Nano Banana को अपने वॉट्सऐप बॉट में इंटीग्रेट कर दिया है। Perplexity AI के को-फाउंडर और सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। इस शानदार अपडेट के आने से अब यूजर वॉट्सऐप में Perplexity के AI की मदद से इमेज एडिट कर सकते हैं। इससे यूजर नैचुरल लैंग्वेज में आसान प्रॉम्प्ट के साथ इमेज क्रिएट सकेंगे। ध्यान रखने वाली बात यह है कि फोटो आउटपुट की क्वॉलिटी प्रॉम्प्ट में दिए गए डिटेल्स पर निर्भर करेगी। वॉट्सऐप पर नैनो बनाना ऐसे करें यूज नैनो बनाना इस्तेमाल करने के लिए अब यूजर्स को जेमिनी या गूगल एआई स्टूडियो जाने की जरूरत नहीं है। वॉट्सऐप पर एआई इंजन इस...