नई दिल्ली, जुलाई 21 -- टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए अलग-अलग ऑफर लाती रहती हैं। इसी कड़ी में वोडाफोन-आइडिया भी अपने यूजर्स के लिए एक जबर्दस्त ऑफर लेकर हाजिर है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी कुछ सेलेक्टेड यूजर्स को स्पेशल रिचार्ज ऑफर कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्पेशल रिचार्ज ऑफर मोबाइल ऐप पर दिख रहे हैं और ये खास सर्कल के लिए हो सकते हैं। ऑफर में यूजर्स को एक प्लान में एक्सट्रा वैलिडिटी और एक में एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है।इन प्लान पर दिया जा रहा ऑफर वोडाफोन-आइडिया के 199 रुपये वाले प्लान के साथ यह ऑफर दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसमें कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए 2जीबी डेटा दे रही है। ऑफर में यूजर्स को 1जीबी अडिशनल डेटा दिया जा रहा है। इस हिसाब से प्लान में ऑफर किया जा रहा टोटल डेटा...