नई दिल्ली, मई 24 -- किफायती दाम में नया 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको तीन जबर्दस्त ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। हम आपको जिन तीन फोन के बारे में बताने वाले हैं, उनकी कीमत मात्र 7999 रुपये है। खास बात है कि सैमसंग, रेडमी और टेक्नो के ये फोन बिना किसी ऑफर इस कीमत में मिल रहे हैं। इन फोन में आपको 50 मेगापिक्सल तक के मेन कैमरा के साथ तगड़ा प्रोसेसर और पावरफुल बैटरी भी मिलेगी। आप इन फोन को अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन के बारे में।Redmi A4 5G 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर 7999 रुपये है। फोन में कंपनी 6.88 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 5G दे रही है...