नई दिल्ली, फरवरी 18 -- ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन पर बातचीत के लिए एक बड़ा दांव खेला है। ट्रंप ने यूक्रेन पर महत्वपूर्ण वार्ता के लिए एक ऐसे मुस्लिम देश पर भरोसा जताया है, जो हाल के वर्षों में वैश्विक राजनीति में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। यह देश कोई और नहीं, बल्कि सऊदी अरब है, जो अब यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता के एक अहम केंद्र के रूप में उभर रहा है।क्यों अहम है सऊदी अरब की भूमिका? दरअसल, अमेरिका और पश्चिमी देशों का मजबूत सहयोगी होने के बावजूद सऊदी अरब ने हाल के वर्षों में अपनी स्वतंत्र विदेश नीति अपनाई है। 2018 में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बाद सऊदी अरब को कूटनीतिक स्तर पर अलग-थलग करने की कोशिश की गई थी, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। अब रियाद ने खुद को एक ऐसे देश के रूप में स्थापित किया है, जो न केवल अपने हितों की रक्...