नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- यूक्रेन में युद्ध की तबाही से किसी तरह बचकर 23 साल की इरिना जरुत्स्का अमेरिका गई। उसे एक सुरक्षित जिंदगी की उम्मीद थी। मगर, कुछ ही हफ्तों बाद 22 अगस्त की रात करीब 10 बजे उसके साथ एक घटना घटी। नॉर्थ कैरोलिना के शार्लोट में लिंक्स ब्लू लाइन ट्रेन में बेरहमी से चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई। हमलावर की पहचान 34 साल के डेकार्लोस ब्राउन जूनियर के तौर पर हुई, जो एक पुराना अपराधी है। शार्लोट एरिया ट्रांजिट सिस्टम ने इस हमले का वीडियो जारी किया है, जिसमें इरिना के आखिरी पल देखे जा सकते हैं। यह भी पढ़ें- टैरिफ वार के बीच ट्रंप से मिले भारतीय एजेंट, मोदी सरकार के लिए करते हैं लॉबिंग वीडियो में नजर आ रहा है कि इरिना पिज्जेरिया की यूनिफॉर्म पहनी है और ट्रेन में चढ़ रही है। रात के करीब 9:46 बजे वह सीट पर बैठती है और फोन स्क्रॉल...