नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- जापान-चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने ताइवान के साथ अरबों डॉलर की हथियारों की डील की है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने ताइवान को लगभग 700 मिलियन डॉलर (लगभग 58 अरब रुपये) की मिसाइल प्रणाली की बिक्री को मंजूरी दी है। यह वही मिसाइल प्रणाली है जिसका युद्ध-परीक्षण यूक्रेन में हो चुका है। यह एक सप्ताह के अंदर ताइवान को दिया जाने वाला अमेरिका का दूसरा हथियार पैकेज है, जिसकी कुल कीमत 1 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अभी तक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया ही इस प्रणाली का संचालन कर रहे हैं। NASAMS (नेशनल एडवांस्ड सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम) नाम की यह मध्यम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली RTX कंपनी द्वारा बनाई जाती है और ताइवान के लिए यह पूरी तरह नया हथियार है। पिछले साल अमेरिका ने 2 अरब डॉलर के हथियार ...