नई दिल्ली, मार्च 6 -- यूक्रेन-रूस युद्ध पिछले तीन सालों से लगातार जारी है। दोनों तरफ की सेनाओं ने इस युद्ध में तरह-तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया है। हाल ही में एक यूक्रेनी सैनिकों की एक नई वीडियो सामने आई है। इसमें यूक्रेनी सैनिक गोला-बारूद खत्म होने पर एक नई तरह की रणनीति बनाते हैं और पास के ही मधुमक्खी के छत्ते का इस्तेमाल हथियार के रूप में करते हैं। एक टेलीग्राम चैनल के मुताबिक यह वीडियो पोक्रिवस्क शहर के एक ग्रामीण इलाके की है। ड्रोन के जरिए बनाई गई इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रूसी सैनिक एक तहखाने में छिपे होते हैं। उसी समय वहां पर यूक्रेनी सैनिक आ जाते हैं। वह मधुमक्खियों के छत्तों की जांच करते हैं और फिर उन्हें उठाकर तहखाने की तरफ भागते हैं। इसके बाद वह एक छेद के जरिए छत्ते को तहखाने में फेंक देते हैं और वहां से भ...