नई दिल्ली, मई 19 -- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के बाद बड़ा बयान दिया है। पुतिन ने कहा है कि वह यूक्रेन में जंग को खत्म करने के लिए सही दिशा में काम कर रहे हैं। पुतिन ने यह भी कहा है कि रूस जंग को खत्म करने के लिए एक शांति समझौते को अमल में लाने के लिए यूक्रेन के साथ काम करने को तैयार है। दो घंटे से ज्यादा समय तक चली इस बातचीत के दौरान पुतिन ने रूस और यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत को फिर से शुरू करने के लिए ट्रंप का धन्यवाद भी किया है। पुतिन ने ब्लैक सी रिसॉर्ट सोची के पास मीडिया से बातचीत करते हुए कहा से कहा, "हम अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ सहमत हुए हैं कि रूस संभावित भविष्य के शांति समझौते पर यूक्रेनी पक्ष के साथ काम करने के लिए तैयार है। इस दौरान रूस संभावित समझौते की शर्तों...