नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को रूसी हमलों के बीच गंभीर चेतावनी जारी की है। रूस द्वारा यूक्रेन की ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर लगातार किए जा रहे हमलों से लाखों परिवार बिजली, गर्मी और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये सब ऐसे समय में हो रहा है, जब कीव युद्ध समाप्त करने के उद्देश्य से अमेरिका और यूरोपीय साझेदारों के साथ महत्वपूर्ण कूटनीतिक वार्ताओं की तैयारी कर रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में जेलेंस्की ने कहा कि रूसी हमलों के बाद बुनियादी सेवाओं को बहाल करने के लिए यूक्रेनी आपातकालीन और उपयोगिता सेवाएं लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने मरम्मत कार्य में लगे कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्थिति अभी भी कठिन है। मायकोलाइव, ओडेसा, खेरसोन, चेर्निहिव, डोनेट्स्क, सूमी और ...