एपी, जुलाई 9 -- यूरोप की शीर्ष मानवाधिकार अदालत ने बुधवार को एक ऐतिहासिक फैसले में रूस को यूक्रेन युद्ध के दौरान सुनियोजित युद्ध अपराधों, खासकर बलात्कार को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। तीन साल से चल रही यह भीषण जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लाखों की मौत, करोड़ों लोगों के पलायन और अरबों की संपदा के खाक होने के बावजूद युद्ध जारी है। अब तक इस महायुद्ध को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनियाभर के नेता कई कोशिशें कर चुके हैं। बुधवार को यूरोपीय कोर्ट ने कहा कि रूस की सेना ने यूक्रेन में न केवल नागरिकों पर जानलेवा हमले किए, बल्कि यौन हिंसा को एक रणनीति की तरह इस्तेमाल किया - जिसका मकसद लोगों को मानसिक रूप से तोड़ना और विरोध की भावना को कुचलना था।रेप को बनाया हथियार ECHR के अध्यक्ष मैटियास...