द कन्वरसेशन, फरवरी 20 -- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को 18 फरवरी को सऊदी अरब में हुई उनके देश के भविष्य से संबंधित चर्चा से बाहर रखा गया। इस वार्ता के दौरान न तो कोई यूक्रेनी प्रतिनिधि था और न ही यूरोपीय संघ का कोई प्रतिनिधि था। वार्ता में केवल अमेरिकी एवं रूसी प्रतिनिधिमंडल और उनके सऊदी मेजबान थे। इस बीच रूस ने यूक्रेन में चुनाव कराने की डिमांड उठाकर अपने कूटनीतिक इरादे साफ कर दिए हैं। व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप से वार्ता में यह साबित करने की कोशिश की कि लंबे समय से यूक्रेन में चुनाव नहीं हुए और शांति समझौते के लिए यह कराना बहुत जरूरी है। चर्चा है कि रूस यूक्रेन में चुनाव की डिमांड से सत्ता पलटना चाहता है। ट्रंप और पुतिन में क्या खिचड़ी पक रही है? पुतिन संग बैठक से कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्...