नई दिल्ली, फरवरी 25 -- अमेरिका और रूस के बीच दशकों से चली आ रही दुश्मनी अब बदलाव का रुख कर चुकी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की बार-बार आरोप लगाते रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप रूस के साथ करीबी दिखा रहे हैं। वहीं रूस और यूक्रेन के युद्ध के मुद्दे पर जब यूएन में तीन प्रस्ताव पेश किए गए तो अमेरिका ने खुलकर रूस का साध दिया। अमेरिका ने यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस को दोषी ठहराने से ही इनकार कर दिया। अमेरिका के इस रुख से पूरी दुनिया हैरान है। वहीं भारत, चीन समेत कई देशों ने इस प्रस्ताव पर वोटिंग ही नहीं की। बता दें यूक्रेन में तीन साल से चल रहे युद्ध को खत्म कनरे की मांग वाले प्रस्ताव यूएन में पेश किए गए थे। जानकारों का कहना है कि अमेरिका और रूस के बीच डील हो गई है। पहले डोनाल्ड ट्रंप की नजरें यूक्रेन के दुर्लभ मेटल पर थी। उन्होंने कह...