कीव, अगस्त 29 -- पिछले साढ़े तीन साल से चल रहे यूक्रेन-रूस युद्ध में रूस ने गुरुवार को यूक्रेन पर दूसरा सबसे बड़ा हमला किया है, जिसमें चार बच्चों समेत 23 लोगों की मौत हो गई है, जबकि राजधानी कीव में यूरोपीय संघ और ब्रिटिश काउंसिल की इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इन हमलों से बौखलाए यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने अपने यहां कार्यरत शीर्ष रूसी राजनयिकों को तलब किया है। यूक्रेन की वायु सेना ने कहा है कि रूस ने रात भर में देश पर कुल 629 हवाई हमले किए हैं। इनमें 598 ड्रोन और 31 मिसाइल स्ट्राइक शामिल हैं। रूस ने काला सागर में भी तैनात यूक्रेनी पोत पर पहली बार ड्रोन से निशाना बनाया है। यूक्रेन नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि काला सागर में यूक्रेनी नौसेना बल के पोत पर रूस द्वारा किए गए एक दुर्लभ समुद्री ड्रोन हमले में कम से कम एक व्यक्ति की जान चली गई, ...