नई दिल्ली, जून 2 -- रूस ने यूक्रेन के साथ युद्धविराम को लेकर शर्त रख दी है। मॉस्को ने कहा कि वह तभी पूरी तरह सीजफायर पर सहमत होगा, जब यूक्रेन अपनी सेनाओं को उन चार क्षेत्रों से वापस बुला लेगा जिन पर रूस का आंशिक नियंत्रण है। रूसी राज्य समाचार एजेंसियों की ओर से सोमवार को प्रकाशित समझौता दस्तावेज से यह जानकारी सामने आई है। इसके अनुसार, यह मांग इस्तांबुल में दूसरी दौर की वार्ता के दौरान यूक्रेन को सौंपी गई थी। डॉक्युमेंट में रूस ने डोनेट्स्क, लुगांस्क, जापोरिज्जिया और खेरासन पर अपने अधिकतम दावों की पुष्टि की है। यह भी पढ़ें- 1971 के योद्धाओं जैसा सम्मान, शेख हसीना के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों के लिए ऐलान यह भी पढ़ें- यूक्रेन की सदस्यता को लेकर दो हिस्सों में बंटा नाटो, समर्थन में आए यह देश इस बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ आंद्रेई...