नई दिल्ली, फरवरी 24 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों गाजा और यूक्रेन जंग को लेकर अपने इरादे जताकर चर्चा में हैं। इस बीच ट्रंप हाल ही में अफगानिस्तान पर भी चर्चा करते दिखें। ट्रंप एक कार्यक्रम के दौरान 2021 में अमेरिकी सैनिकों के देश वापस लौटने के बाद अफगानिस्तान में छोड़े गए अरबों डॉलर के अमेरिकी सैन्य उपकरणों पर बातचीत करते दिखे। इस दौरान ट्रंप ने ना सिर्फ तालिबानी हुकूमत से नाराजगी जताई, उन्होंने अमेरिकी हथियारों को वापस करने की मांग भी की है। ट्रंप ने कहा कि वे नाराज हैं और अफसोस है कि इतनी बड़ी मात्रा में हथियार अफगानिस्तान में ही रह गए और तालिबान के हाथ लग गए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार को मैरीलैंड में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) में बातचीत करते हुए ये बातें कही हैं। इस दौरान ट्रंप हास्यास्पद तरीके से बा...