नई दिल्ली, फरवरी 18 -- यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए सऊदी अरब में रूस और अमेरिका वार्ता कर रहे हैं। हालांकि इसमें यूक्रेन की हिस्सेदारी ही नहीं है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी सऊदी अरब की यात्रा पर बुधवार को पहुंच रहे हैं। इसके बाद भी चर्चा की टेबल पर यूक्रेन के लिए कुर्सी नहीं लगाई गई है। इस वार्ता में यूरोप की क्या भूमिका होगी, अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन के मुद्दे पर पेरिस में होने वाली यूरोपीय आपातकालीन बैठक से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत की। राष्ट्रपति मैक्रों के कार्यालय ने इस बातचीत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। मैक्रों ने यूरोपीय संघ के प्रमुख देशों और ब्रिटेन के नेताओं को 'एलिसी पैलेस' में सोमवार को बुलाया था, जिससे इ...