वॉशिंगटन, अक्टूबर 31 -- अगले महीने बुडापेस्ट में प्रस्तावित अमेरिका और रूस के बीच उच्चस्तरीय बैठक अब रद्द कर दी गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच यह मुलाकात यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों का हिस्सा मानी जा रही थी। रॉयटर्स ने फाइनेंशियल टाइम्स के हवाले से बताया है कि रूस द्वारा भेजे गए एक औपचारिक मेमो में बैठक रद्द होने के पीछे की वजह का खुलासा हुआ है। दरअसल रूस ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए 'बहुत ज्यादा मांगें' रखीं जिसके बाद वाइट हाउस ने बैठक रद्द करने का निर्णय लिया।रूस की शर्तों ने बढ़ाई दूरी रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने अपने प्रस्ताव में अमेरिका से कठोर प्रतिबंधों को हटाने और अपने कब्जे वाले क्षेत्रों पर दावे की मान्यता की मांग की थी। अमेरिकी अधिकारियों ने इन मांगों को 'अ...