नई दिल्ली, अगस्त 22 -- रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर हाल ही में अलास्का में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली शिखर वार्ता में महत्वपूर्ण संकेत मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक, पुतिन ने शांति समझौते के लिए तीन प्रमुख शर्तें रखी हैं। पुतिन चाहते हैं कि यूक्रेन पूरा डोनबास क्षेत्र छोड़ दे, नाटो (NATO) में शामिल होने की महत्वाकांक्षा त्याग दे और तटस्थ रहे और अपनी जमीन पर पश्चिमी सैनिकों की तैनाती न होने दे। सूत्रों के अनुसार, पुतिन ने जून 2024 की अपनी पुरानी मांगों को कुछ हद तक नरम किया है। पहले वह चाहते थे कि यूक्रेन चारों प्रांत (डोनबास के डोनेट्स्क व लुहांस्क, साथ ही खेरसॉन और जापोरिजझिया) रूस को सौंप दे। लेकिन अब उन्होंने अपनी मांग केवल डोनबास तक सीमित कर दी है। इसके बदले रूस वर्तमान जापोरिजझिया और खेरसॉन के ...