नई दिल्ली, जुलाई 16 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन को रूसी राजधानी मॉस्को को निशाना नहीं बनाना चाहिए, भले ही उसे लंबी दूरी की मिसाइलें दी जाएं। यह बयान ऐसे समय आया है जब एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि ट्रंप ने 4 जुलाई को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत में पूछा था कि यदि अमेरिका उसे पर्याप्त रेंज वाले हथियार दे दे तो क्या कीव मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग को निशाना बना सकता है। इस रिपोर्ट को लेकर जब मंगलवार को ट्रंप से सवाल किया गया कि क्या यूक्रेन को मॉस्को पर हमला करना चाहिए, तो उन्होंने साफ कहा-"नहीं करना चाहिए।" साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि फिलहाल अमेरिका कीव को लंबी दूरी की मिसाइलें देने की योजना नहीं बना रहा है। वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बाद में बयान जारी कर कहा ...