नई दिल्ली, मार्च 6 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच बीते दिनों वाइट हाउस में हुई गरमा-गरम बहस ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी थी। जहां एक तरफ अब जेलेंस्की को इस बातचीत को पूरा ना करने का 'पछतावा' है, वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति रुकने में मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। सैन्य सहायता रोकने की घोषणा के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को एक और झटका दिया है। अमेरिका ने यूक्रेन के साथ खुफिया जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है। इससे जेलेंस्की पर रूस के साथ शांति समझौता करने के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है। बुधवार को खुफिया विभाग के अधिकारी जॉन रैटक्लिफ ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका अब यूक्रेन के साथ कोई भी खुफिया जानकारी साझा नहीं करेगा। रैटक्लिफ ने फॉक्स बिजनेस नेटव...