कीव, अगस्त 24 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच जल्द से जल्द शांति स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात कर चुके हैं। दूसरी ओर, रूस यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है। रूस ने शनिवार को दावा किया कि उसकी सेनाओं ने पिछले 24 घंटों में यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र में दो बस्तियों ( सेरेड्ने और क्लेबन बाइक ) पर कब्जा कर लिया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दक्षिणी और पश्चिमी सैन्य समूहों के अभियानों के परिणामस्वरूप ये गांव रूसी नियंत्रण में आए।यूक्रेन के 143 ठिकानों पर बरसाए बम मंत्रालय ने यह भी कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेनी सैन्य औद्योगिक परिसर और 143 स्थानों पर यूक्रेनी सशस्त्र बलों तथा विदेशी लड़ाकों के अस्थायी ठिकानों पर हमले...