मॉस्को, अगस्त 28 -- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच वार्ता कब होगी, यह कोई नहीं जानता। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों के बीच क्रेमलिन ने एक बड़ा बयान दिया है। रूस ने यूक्रेन के लिए यूरोपीय सुरक्षा गारंटी प्रस्तावों को खारिज कर दिया है। क्रेमलिन का कहना है कि वह वहां किसी भी नाटो सैनिकों की मौजूदगी को स्वीकार नहीं करेगा। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि मॉस्को का यूरोपीय सैन्य कर्मियों को शांति सैनिकों के रूप में भेजने पर चर्चा के प्रति 'नकारात्मक रवैया' है।आक्रमण का मूल कारण नाटो गठबंधन उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में नाटो गठबंधन का विस्तार 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का 'मूल कारणों में से एक' रहा है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा कि...