बरेली, दिसम्बर 17 -- कैनविज ग्रुप द्वारा ठगी की परतें उधड़नी शुरू हुईं तो रोजाना नये-नये तरीके सामने आ रहे हैं। कैनविज ग्रुप के एमडी कन्हैया गुलाटी ने सात साल पहले दिल्ली में यूक्रेन और फिनलैंड के पार्टनर संग क्रिप्टोकरेंसी ड्रिबल लांच की थी। इसके जरिये भी करोड़ों रुपये की ठगी की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि कैनविज चिटफंड कंपनी निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो चुकी है और इसके एमडी कन्हैया गुलाटी समेत अन्य पदाधिकारी कई मुकदमे दर्ज होने के बाद अंडरग्राउंड हो चुके हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई हैं और एसआईटी से जांच कराने को कहा है। इसी बीच सामने आया है कि फरवरी 2018 में कैनविज ग्रुप की ओर से दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में एक समारोह का आयोजन कर ड्रिबल नाम से क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च की थी। इसमें कैनविज का...