मॉस्को, दिसम्बर 27 -- Russia Ukraine War Update: यूक्रेन और अमेरिका के बीच वार्ता से ठीक एक दिन पहले मॉस्को और कीव के बीच एक बार फिर से जंग तेज हो गई। रूस ने यूक्रेन के 111 ड्रोन को मार गिराया। इस दौरान, राजधानी मॉस्को के ऊपर भी ड्रोन का खतरा मंडरा रहा था। रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि उसके एयर डिफेंस सिस्टम ने छह रूसी क्षेत्रों में तीन घंटे में 111 यूक्रेनी ड्रोन को रोका और नष्ट कर दिया, जिसमें मॉस्को के ऊपर आठ ड्रोन शामिल हैं। वहीं, रूस ने भी पलटवार किया और यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला बोल दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। राजधानी के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि बाद में शहर की ओर आ रहे 11 और ड्रोन को भी मार गिराया गया। रूस के एविएशन वॉचडॉग रोसावियात्सिया ने कहा कि सुरक्षा का...