एएफपी, जुलाई 27 -- रूस ने 27 जुलाई को हर साल मनाई जाने वाली अपनी पारंपरिक और प्रतिष्ठित नौसेना परेड को रद्द कर दिया। 'नेवी डे' के मौके पर सेंट पीटर्सबर्ग में होने वाली इस परेड को सुरक्षा कारणों के चलते पहली बार रद्द किया गया है। खास बात ये रही कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस बार परेड में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हुए। उन्होंने सिर्फ एक वीडियो संदेश के ज़रिए नौसैनिकों को संबोधित किया। दरअसल, एक दिन पहले यूक्रेन ने कई रूसी शहरों पर 100 से अधिक ड्रोन हमले किए। इनमें 10 ड्रोन सेंट पीटर्सबर्ग में भी किए गए, जहां यह परेड होनी थी।क्रेमलिन ने बताई 'सुरक्षा' वजह रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, "यह निर्णय मौजूदा हालात और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए लिया गया है। सुरक्षा सर्वोपरि है।" हालांकि उन्होंने यह नहीं ब...