बोकारो, जून 25 -- बेरमो, प्रतिनिधि। फुसरो स्थित यूको बैंक की बेरमो शाखा से 12 वर्ष पहले गोल्ड लोन धोखाधड़ी मामले में अब सच्चाई सामने आ रही है। तेनुघाट स्थित अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी बेरमो रश्मि अग्रवाल ने इस मामले में तीन ऋणधारक अभियुक्तों को दोषमुक्त करार देते हुए बरी कर दिया है। ऋणधारक बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो के ढोरी स्टाफ क्वार्टर निवासी जयराज कुमार साव (पिता स्व लक्ष्मी प्रसाद साव) तथा जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह निवासी जयप्रकाश साव (पिता स्व बैजनाथ साव) एवं तुपकाडीह के ही अहसानुल होदा (पिता समीम मिया) को जीआर केस नंबर 867/2014, टीआर नंबर 1248/2025 व बेरमो थाना केस नंबर 137/2014 में अभियोजन पक्ष द्वारा पर्याप्त सबूत न दे पाने के कारण संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त करार दिया गया है। संचालन परामर्शदाता/अधिवक्ता अरबिंद कुमार रह...