पूर्णिया, नवम्बर 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।यूको बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन बिहार स्टेट की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को पूर्णिया स्थित एक स्थानीय होटल में आयोजित की गई। बैठक में पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिलों से कुल 28 सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत वरीय सदस्य बाबा बैद्यनाथ झा द्वारा स्वागत गान के साथ हुई, जिसके बाद बैठक औपचारिक रूप से प्रारंभ हुई। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य महासचिव एस. एम. अहमद ने कहा कि बैंक पेंशनर्स के पेंशन अपडेशन और कम्युटेशन का मामला लंबे समय से लंबित है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन लगातार इंडियन बैंक एसोसिएशन और वित्त मंत्रालय से इसका समाधान कराने की मांग कर रहा है। इस मुद्दे को लेकर कई बार दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में धरना और भूख हड़ताल भी की गई है। अहमद ने आगे कहा कि इस संबंध में कई मामल...